अर्थशास्त्र
by A Nagraj
Page 154
कर्तव्य व दायित्व :-
- ग्राम सभा पूर्ण रूप से ग्रामवासियों के प्रति उत्तरदायी होगी। साथ ही वह “ग्राम समूह सभा” के प्रेरणा व उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर निर्णय लेगी।
- सर्वेक्षण, आंकलन व अध्ययन के आधार पर प्रत्येक परिवार के लिए समयबद्ध स्वराज्य कार्य योजना बनाएगी व क्रियान्वयन के लिए विभिन्न समितियों को आवश्यक निर्देश देगी।
- ग्राम की पाँचो समितियों के साथ उनके अपने-अपने लक्ष्य प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग देगी व उनके लिए जो भी सुविधायें, तकनीकी ज्ञान आदि की आवश्यकता होगी उसे उपलब्ध करायेगी।
- “विनिमय कोष” व सरकारी बैंक के बीच संयोजन (एजेन्सी) का कार्य करेगी।
- पाँचों समितियों के कार्यों का समय-समय पर मूल्यांकन करेगी व उन्हें आवश्यक निर्देश देगी।
- सर्वेक्षण, आंकलन, अध्ययन व प्राथमिकताओं के आधार पर ग्राम में सामान्य सुविधाओं की व्यवस्था करेगी। इस दिशा में यदि किसी समिति व अन्य संस्थाओं के सहयोग की आवश्यकता हुई तो उसे प्राप्त करेगी।
- निम्न सामान्य सुविधाओं की व्यवस्था ग्रामसभा द्वारा की जायेगी -
- प्रत्येक परिवार के लिए आवास का प्रावधान। इसके लिए स्थानीय व्यक्तियों व वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जावेगा।
- शोधन विधि द्वारा शुद्ध व पवित्र पीने के पानी की व्यवस्था।
- पेयजल व मल जल की व्यवस्था करना।
- कृषि के साथ पशु पालन आवश्यक होने के कारण “गोबर गैस प्लांट” द्वारा, गोबर गैस गाँव में सामूहिक या व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराना। प्राकृतिक गैस उपलब्ध होने की स्थिति में, उसका सर्वाधिक उपयोग करने की, प्रणाली को विकसित करना।
गोबर खाद व कम्पोस्ट खाद के लिए व्यापक व्यवस्था करना।