मानवीय संविधान
by A Nagraj
Page 158
- ग्राम में हर परिवारगत आवश्यकता के आधार पर वस्तु विनिमय विधि से उपलब्ध कराने का दायी (ग्राम सभा की होगी) होगा।
कार्यक्रम - 6
स्वास्थ्य-संयम समिति से सत्यापन
- स्वास्थ्य-संयम समिति प्रस्तुत कार्यक्रम में प्रत्येक परिवार जनों का स्वास्थ्य संरक्षण होने का निरीक्षण-परीक्षण सहित परिवार समूह समिति से सत्यापन सम्पन्न रहना निहित रहेगा। व्यायाम, योगासन ऐसा सभी खेल स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होने का कार्यक्रम निहित है। सार्थकता का सत्यापन रहेगा।
- कार्यक्रम को निर्धारित करने का अधिकार ग्राम सभा से समिति के लिए प्रदत्त रहेगा। समिति द्वारा किया गया निर्णय परिवार समूह सभा के परामर्श तथा सम्मति से और ग्राम सभा की सहमति-स्वीकृति-प्रक्रिया से होगा।
- सभी परिवार वनौषधियों की आवश्यकता के अनुसार उपयोग करने की विधियों से सम्पन्न रहेंगे। सफलता का सत्यापन रहेगा।
ग्राम व्यवस्था :-
व्यवस्था स्वरूप में वर्णित दस स्तरीय क्रमिक व्यवस्था में सभी पाँचों समितियाँ रहेंगी। क्रमिक-समिति क्रमिक-कार्यक्रम चिन्हित करते हुए क्रमिक-कार्यक्रम बनायेगी जो समय व स्थान के अनुसार तय किये जावेंगे।
- ग्राम सभा से विश्व राज्य सभाओं का घोषणायें
- स्वतंत्रता स्वराज्य वैभव का प्रमाण वर्तमान सहज घोषणा
स्वयंस्फूर्त अर्थात् ज्ञान-विवेक-विज्ञान सम्मत निर्णयों के आधार पर कार्य-व्यवहार आचरण, व्यवस्था में भागीदारी के रूप में अभिव्यक्तियाँ, सम्प्रेषणा, प्रकाशन सहज घोषणा।