मानवीय संविधान

by A Nagraj

Back to Books
Page 156

भाग – नौ

कार्यक्रम सत्यापन घोषणा

इस भाग में सभी समितियों द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों को समिति आधार पर सत्यापन किया जायेगा।

कार्यक्रम - 1

  • समितियों का गठन कार्यकर्ताओं की पहचान व घोषणा।
  • कार्यकर्ताओं में कार्य का बोध होने का सत्यापन।
  • कार्यकर्ताओं में दायित्व, कर्त्तव्य, उद्देश्य बोध प्रवृत्ति व निष्ठा का सत्यापन।

कार्यक्रम - 2

शिक्षा-संस्कार समिति से सत्यापन

  • मानवीय शिक्षा-संस्कार सर्व सुलभ होने का कार्यक्रम, प्रमाणित होने में से के लिए सत्यापन।
  • मानवीय शिक्षा का प्रमाण हर परिवार में वर्तमान होने का सत्यापन।

हर परिवार समूह सभा सदस्य, निरीक्षण-परीक्षण विधि से सत्यापित करने का कार्यक्रम, ग्राम-सभा में सत्यापनों की प्रस्तुति सहज कार्यक्रम।

  • शिक्षा-संस्कार किसी परिवार में अपूर्ण रहने पर पूर्णता के लिए कार्यक्रम परिवार समूह सभा में निहित रहेगा। इसके लिए शिक्षा-संस्कार समिति दायी होगा।

कार्यक्रम - 3

न्याय सुरक्षा समिति से सत्यापन

ग्राम में न्याय सुरक्षा सर्व सुलभ होने का सत्यापन निरीक्षण-परीक्षण पूर्वक परिवार समूह सभा व समिति सदस्य करेंगे कार्यक्रम रहेगा।

न्याय सुरक्षा हर परिवार में प्रमाण वर्तमान होने का सत्यापन।