मानवीय संविधान

by A Nagraj

Back to Books
Page 157

परिवार समूह सभा सदस्य व समिति निरीक्षण परीक्षण पूर्वक सत्यापित करने का कार्यक्रम निहित रहेगा।

  • न्याय सुरक्षा में किसी परिवार के साथ न्यून होने की स्थिति में उसे सम्पन्न करने का कार्यक्रम परिवार समूह सभा व समिति में निहित रहेगा और न्याय सुरक्षा समिति व सभा इसके लिये दायी रहेगी।

कार्यक्रम - 4

उत्पादन कार्य समिति से सत्यापन

  • उत्पादन कार्य चिन्हित रूप में सर्वसुलभ होने का सत्यापन निरीक्षण-परीक्षण पूर्वक सत्यापित करेगा। कार्यक्रम परिवार समूह सभा में समाहित उत्पादन कार्य समिति सर्वसुलभता के लिये दायी रहेगी।
  • उत्पादन कार्य पूर्वक हर परिवार सहज आहार-विहार-व्यवहार, आवास, अलंकार, शरीर पुष्टि, पोषण-संरक्षण समाज गति के आधार पर परीक्षण-निरीक्षण कार्यक्रम है।
  • किसी परिवार में पर्याप्त उत्पादन न होने की स्थिति में उत्पादन कार्य समिति का संयोजन मार्गदर्शन से पर्याप्त रूप देने का सत्यापन होगा।

कार्यक्रम - 5

विनिमय कोष समिति से सत्यापन

  • हर ग्राम सभा से मनोनीत अनुप्राणित विनिमय कोष समितियाँ विनिमय के लिए प्रस्तुत ग्राम के सभी वस्तुओं का भण्डारण व विनिमय, ग्राम में जो वस्तुएँ उत्पादित नहीं हो पाई उसे अन्य ग्राम से विनिमय पूर्वक प्राप्त करना निहित कार्यक्रम है।
  • हर विनिमय कोष समिति में भण्डारण प्रबंधन रहेगा।

हर विनिमय कोष समिति सदस्य परिवार और परिवार समूह सभाओं के द्वारा किये गये वस्तुओं के मूल्यांकन में सहमत और पुनर्मूल्यांकन करने में ग्राम सभा की सहमति प्राप्त करने का अधिकार निहित रहेगा।