अर्थशास्त्र
by A Nagraj
Page 174
- न्याय सुरक्षा समिति यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक ग्रामवासी को मानवीय शिक्षा (व्यवहार शिक्षा व व्यवसाय शिक्षा) ठीक से मिल रही है या नहीं। जो स्कूल छोड़ दिए हैं, स्कूल में नहीं आते हैं, उनके लिए उनके परिवार वालों से मिल जुलकर, शिक्षा संस्कार को सुलभ कराएगी।
- मानवीय शिक्षा में कहीं से भी व्यतिरेक उत्पन्न होता है तो उसको दूर करने की व्यवस्था करेगी।
- शिक्षकों का मूल्यांकन करेगी ठीक से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं या नहीं? समय-समय पर आकर मार्ग दर्शन देगी।
स्वास्थ्य संयम सुरक्षा :-
- ग्राम वासियों की बुरी आदतें, जैसे सिगरेट, बीड़ी, गाँजा, तम्बाकू जर्दा, शराब, अफीम, चरस, जुवा आदि समाज विरोधी बुरे प्रभावों के निराकरण के प्रति उन्हें जागृत कर सुधारना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना।
- पशु धन की सुरक्षा करना।
- जान माल की हानि न हो ऐसी व्यवस्था करना।
- वातावरण में यदि कोई प्रदूषण फैला रहा हो जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, उसको रोकना।
नैसर्गिक सुरक्षा :-
सुरक्षा समिति नैसर्गिक सुरक्षा के लिए निम्न नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी :-
- गाँव की प्राकृतिक सम्पदा का (खनिज, वनस्पति) उसके अनुपात के रूप में उपयोग करेगी।
- प्राकृतिक सम्पदा के उत्पादन में, किसी के भी द्वारा विध्न न डालने देना।
- प्राकृतिक सम्पदा के उत्पादन में सहायक होना, यह सुनिश्चित करना।
मूल्यांकन, प्रोत्साहन, निष्ठावान प्रक्रिया :-