मानवीय संविधान
by A Nagraj
Page 181
- साथ-साथ विश्व परिवार सभा के निकटवर्ती प्रधान राज्य सभा में प्रमाणित कार्यकलापों को पूणर्त: निरीक्षण परीक्षण पूर्वक अपने निष्कर्षों से अवगत कराने का अधिकार रहेगा। साथ में आवश्यकीय प्रस्ताव रखने का अधिकार भी रहेगा। जिस पर कार्यगोष्ठी पूर्वक स्वीकार करने का व्यवस्था रहेगा ।
- विश्व राज्य सभा में यह सुस्पष्ट हो चुकी है कि व्यवस्था के पांचों आयामों को सुगमता के लिए शोध अनुसंधान पूर्वक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का मौलिक अधिकार रहेगा ही। उसमें प्रधान रूप में न्याय-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरी भाषा में विश्व राज्य सभा के सदस्यों की दृष्टि में विश्व की सभी देशों की सीमाओं जब तक उन-उन देशों में निवासियों के मन में अपना-पराया बसा रहेगा तब तक उन-उन देशों की सीमा सुरक्षा का जिम्मेदारी और उन-उन देशों में पूरा धरती मानव देश होने का सत्य स्थापित करने का मौलिक अधिकार समाया रहेगा।
- जैसा-जैसा हर देशों में सीमित सीमा सुरक्षा की परिकल्पना रहेगी तब तक सबको भरोसा देने के लिए अथवा सीमा सुरक्षा का अधिकार विश्व राज्य सभा परिवार में अर्पित कर चुके हैं उन-उन देशों के निवासियों को भरोसा दिलाने के लिए विश्व राज्य परिवार सभा में समाहित सुरक्षा परिषद दूसरी भाषा में न्याय सुरक्षा समिति में सामरिक शक्तियाँ केन्द्रीकृत रहेगी। सुरक्षा समिति में हर प्रधान राज्य सभा का प्रतिनिधित्व आवश्यक है। यह जनसंख्या विधि से प्रतिनिधियों की संख्या स्वीकारना आवश्यक रहेगा।